विधायक, 16 – ग्वालियर पूर्व विधानसभा, मध्य प्रदेश
नगर निगम के वार्ड नंबर 45 में राम मंदिर दाल बाजार बाॅम्बे बेकरी के पास डाॅ. सतीश सिकरवार ने नलकूप खनन के लिये भूमि पूजन किया। यह काम विधायक निधि से हुआ है। डाॅ. सिकरवार ने इस मौके पर कहा कि मेरा प्रयास है कि क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान किया जाए। उन्होने कहा कि जनता की मांग पर नलकूप खनन करवाए जा रहे हैं। जनता जहाॅ जो काम कराना चाहेगी, वहाॅ पर वही काम होंगे। उन्होंने कहा कि विकास और प्रगति मेरा लक्ष्य है,इसमें कोई कसर नही छोड़ूंगा।
विधायक डाॅ सतीश सिकरवार ने ग्वालियर में चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के दौरान मरीजो के अटेंडरो को भोजन की असुविधा होने से, ऐसे मरीजो के अटेंडरो को भोजन उपलब्ध कराने के लिये आप की रसोई की शुरुआत हरी झण्डी दिखाकर की। इस रसोई का उद्देश्य शहर के सभी हाॅस्पीटलों में (ग्रामीण क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों से आने वाले) कोरोना मरीजों के अटेण्डरों को दोनो समय निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना रहेगा।
16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज मेहरा गांव मुस्लिम बस्ती वार्ड नंबर 60 में पानी की समस्या को देखते हुए और जनता की मांग पर बोरिंग खनन के लिये भूमि पूजन किया, जिसमें समस्त कार्यकर्ता गण रूपेष यादव, केदार बरहादिया, बीना भारद्वाज, सीमा समाधिया, जितेंद्र सगर, दिनेष, सुधीर मंण्डेलिया, डाॅ. कमलेष इंदोरिया, सुनील रामपुरिया, पंचम भदौरिया, हरेंद्र वर्मा, पवन जैन, चतुर्भुज धनोलिया, गौरव मिगेष, नासिर खान, रामबरन चैकोटिया, सरनाम सिंह, हरेंद्र यादव, धीरज अर्गल, सचिन सोलंकी, समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मोके पर क्षेत्रवासियों ने डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। डाॅ. सिकरवार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास और प्रगति करना मेरा लक्ष्य है। जनता के साथ हर पल खड़ा हूँ। जनता की जो भी मांग होगी उसे पूरा करने में कोई कोताही नहीं बरती जायगी। हर समस्या को हल कराने के लिये हम ओर आप मिलकर काम करते रहेंगे।
तिरंगा यात्रा एम.एल.बी कॉलेज कटोराताल रोड से प्रारंभ होकर अचलेश्वर मंदिर, इंदरगंज, ऊंट पुल, लोहिया बाजार, नया बाजार, दाल बाजार, जयेंद्रगंज, शिंदे की छावनी, कांग्रेस कार्यालय, डीडी मॉल, फूलबाग, लक्ष्मी बाई समाधि, रेलवे स्टेशन, मेला रोड, गोला का मंदिर, धर्मवीर पेट्रोल पंप, पिंटू पार्क टंकी चैराहा, पिंटू पार्क से होते हुए सूर्य मंदिर वाली रोड, से कालपी ब्रिज, पुल 7 नंबर चैराहा, 6 नंबर चैराहा से अग्रसेन चैराहा सदर बाजार मुरार, बारादरी चैराहा, शहीद गेट, द्वारकाधीश मंदिर, चैहान प्याऊ थाटीपुर चैराहा, बालाजी वाटिका ,गोविंदपुरी चैराहा, सिल्वर स्टेट होते हुए एजी ऑफिस पुल साइंस कॉलेज, स्वामी विवेकानंद चैराहा से नाका चंद्रबदनी अंदर जाते हुए बड़ा पुल, भैरव बाबा का मंदिर नाका चंद्रबनी तिराहा, रवि शंकर हॉस्टल, शीतला सहाय चैराहा होते हुए वापस कटोरा ताल पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा का जगह – जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। विधायक डॉ. सिकरवार की अपील पर लगभग 3000 बाइकों के साथ हजारों कार्यकर्ता रेली में शामिल हुए ।
वार्ड 18 के ई.एम.सेक्टर में ग्वालियर पूर्व के विधायक डाॅ सतीश सिंह सिकरवार जी ने सीसी रोड का भूमि पूजन किया। डाॅ सतीश सिंह सिकरवार जी ने कहा क्षेत्र के विकास प्रगति उन्नति के लिये हमेशा काम करता हूं और करता रहूंगा, क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। भूमि पूजन कार्यक्रम में श्रीमती अंजना चैहान, श्रीमती मीनाक्षी अवस्थी, श्रीमती सीता चैहान, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, श्रीमती किरण सेंगर, श्रीमती सीमा, श्री सागर नाती, श्री गुड्डू राजावत, मण्डल अध्यक्ष श्री अल्कार गुर्जर आदि लोग उपस्थित थे।
कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड 56, 57,59 और वार्ड 21 के पंचशील नगर में भ्रमण कर लोगो से रूबरू होकर जन समस्याओं को सुना ओर उनका निराकरण कराया। सीवर, बिजली ,गंदे पानी आदि की समस्याओं का मोके पर निराकरण कराया । इस भृमण कार्यक्रम में अबधेश कौरव ,विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, विनोद साहू, दीनू कुशवाह, मयंक झा, राजेन्द्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।