सामूहिक विवाह समारोह
जन-उत्थान न्यास, ग्वालियर द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शनिवार 17 फरवरी 2018 (फुलेरा दौज) को किया गया, जिसमें 251 कन्याओं का विवाह किया गया। बारात जी. वाई. एम. सी क्लब से विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार जी के साथ पैदल नाच-गाने, बैंड-बाजे और आतिशबाज़ी के साथ जनकपुरी मैदान पहुंची, जहाँ बारात का स्वागत जन-उत्थान न्यास के सभी महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं और सिकरवार परिवार द्वारा किया गया | विवाह के साथ 70,000 लोगों का भोजन एम. एल. बी कॉलेज मैदान, थीम रोड में हुआ। जिसके बाद 251 कारों में जोड़ों की विदाई भी हुई।
वीडियो देखें: यहाँ क्लिक करें