समाज सेवा के कार्य

सामूहिक विवाह समारोह

जन-उत्थान न्यास, ग्वालियर द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शनिवार 17 फरवरी 2018 (फुलेरा दौज) को किया गया, जिसमें 251 कन्याओं का विवाह किया गया। बारात जी. वाई. एम. सी क्लब से विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार जी के साथ पैदल नाच-गाने, बैंड-बाजे और आतिशबाज़ी के साथ जनकपुरी मैदान पहुंची, जहाँ बारात का स्वागत जन-उत्थान न्यास के सभी महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं और सिकरवार परिवार द्वारा किया गया | विवाह के साथ 70,000 लोगों का भोजन एम. एल. बी कॉलेज मैदान, थीम रोड में हुआ। जिसके बाद 251 कारों में जोड़ों की विदाई भी हुई।

वीडियो देखें: यहाँ क्लिक करें

ग्वालियर पूर्व विधानसभा कप 2018

ग्वालियर के इतिहास में पहली बार निःशुल्क “रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट” जन-उत्थान न्यास, ग्वालियर के तत्वाधान में आयोजित किया गय। टूर्नामेंट 16 मई 2018 से प्रारम्भ हुआ व ग्वालियर पूर्व के 19 वार्डों की टीम को प्रवेश दिया गया। टूर्नामेंट में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क था एवं सम्मलित टीम के प्रत्येक खिलाडी को कलर टी-शर्ट व टीम को क्रिकेट किट प्रदान की गई। यह टूर्नामेंट ऍम.एल.बी. कॉलेज मैदान में दूधिया रोशनी में खेला गया। टूर्नामेंट में

  • विजेता टीम को – 51,000 रूपए नगद
  • उप-विजेता टीम को – 21,000 रूपए नगद
  • तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को – 11,000 रूपए नगद
  • टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को – एक मोटर साइकिल
  • टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को – 5100 रूपए नगद
  • टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को – 5100 रूपए नगद
  • प्रत्येक मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को – 501 रूपए नगद
  • प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ कैच लेने वाले को – 101 रूपए नगद
    का पुरुस्कार वितरित किया गया।

वीडियो देखें: यहाँ क्लिक करें

पाठ्य-सामग्री वितरण कार्यक्रम

जन-उत्थान न्यास, ग्वालियर के तत्वाधान में 29 जून 2018 को कुम्हारपुरा, थाटीपुर, मुरार में शाम 5 बजे हज़ारों स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन-उत्थान न्यास के अध्यक्ष डॉ सतीश सिंह सिकरवार जी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इन्हे अच्छी शिक्षा एवं सुविधाएं मिलें ये हमारी जिम्मेदारी है।

खेलकूद प्रतियोगिता व सम्मान समारोह

विश्व महिला दिवस (9 मार्च 2018) पर जन-उत्थान न्यास, ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ सतीश सिंह सिकरवार जी ने एम.एल.बी. मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता व सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमे लगभग 5000 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं एवं पुरुष्कार वितरित किये गए | जन-उत्थान न्यास, ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ सतीश सिंह सिकरवार जी की ओर से महिलाओं का सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में सहभोज का भी आयोजन किया गया |

मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह

जन-उत्थान न्यास, ग्वालियर के द्वारा 20 जून 2018 को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 1100 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमावली विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) जी, प्रवीण अग्रवाल जी (मानसेवी सचिव, म.प्र. चेंबर ऑफ़ कॉमर्स) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि वि. वि. ग्वालियर के कुलपति डॉ एस.के. राव जी ने कहा की जन-उत्थान न्यास के द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन के साथ-साथ प्रेरणा भी मिलती है।

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

जन-उत्थान न्यास के एवं डाॅ. पुरिन्दर भसीन द्वारा स्थापित रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 4 मई 2018 को किया गया। इसमें 40 महिला-पुरूषों के नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन कराये गये तथा 70 नेत्र पीडितों को चश्में प्रदान किये गए एवं 350 नेत्र पीडित मरीजों को निःशुल्क दवायें वितरित की गईं। जन उत्थान न्यास कार्यालय, शंकर चैक, ललितपुर काॅलोनी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

रक्षाबंधन कार्यक्रम

रक्षाबंधन कार्यक्रम में जन-उत्थान न्यास, ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ सतीश सिंह सिकरवार जी ने 4 सितम्बर 2018 को सुबह 10 बजे से मेला मैदान में 40,000 बहनों से रक्षा सूत्र बँधवा कर उनको सम्मानित किया।

वीडियो देखें: यहाँ क्लिक करें

शिक्षक सम्मान समारोह

शिक्षक दिवस (5 सितम्बर 2018) के शुभ अवसर पर जन-उत्थान न्यास, ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ सतीश सिंह सिकरवार जी के द्वारा मेला मैदान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सभी पूज्यनीय गुरुजनों को सम्मानित किया गया एवं राष्ट्र निर्माण में उनके प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।